रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से दो नवंबर को प्रत्याशियों की सूची जारी की जा सकती है. दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक रविवार को शाम पांच बजे होगी. इसमें प्रदेश नेतृत्व की ओर से सौंपी गयी सूची पर विचार-विमर्श कर मुहर लगायी जायेगी.
रांची: झामुमो के साथ राजद गंठबंधन के लिए प्रयासरत है. झामुमो के सूत्रों ने बताया कि राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को करीब छह से सात बार फोन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की. इसके पूर्व शनिवार को भी उन्होंने फोन पर बात की थी. इसकी
रांची: झारखंड की राजनीति में अजब-गजब खेल चल रहा है. नीति-सिद्धांत ताक पर है. विधायक - नेता जमीन बचाने के लिए रात भर नहीं, सेकेंड में पाला बदल रहे हैं. भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव ने देखते-देखते राजनीतिक का चोला बदल लिया