Tuesday, 28 October 2014

बाबूलाल को लगा करारा झटका, 11 में से 8 विधायकों ने पार्टी छोड़ी

अब कौन नेता, किसकी है बारी

विधानसभा चुनाव: पहले चरण की अधिसूचना जारी, जोड़-तोड़ में जुटे दल

Wednesday, 15 October 2014

मालगाडी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे , रेल यातायात बाधित

 






prabhatkhabarहरिवंश की कलम से
चीन, प्रेरणा भी! भय भी!- 2

Prabhatkhabar








बरेली
 : देर रात केपीजीएम स्पेशल मालगाडी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गये जिसके
कारण  रेल यातायात बाधित हो गया. घटना उत्तर प्रदेश के बरेली की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरुखाबाद-कासगंज रेलवे स्टेशनों के बीच शमशाबाद
यार्ड केपीजीएम स्पेशल मालगाडी की पटरियां उतर गई जिसके बाद रेल का आवागमन
बाधित हो गया फिलहाल पटरी की मरम्मत का कार्य जारी है.




मालगाडी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे , रेल यातायात बाधित

धमाके की जांच तेज, एनएसजी और रॉ की टीम पहुंची बर्दवान



 कोलकाता/बर्दवान: बर्दवान विस्फोट की जांच
तेज हो गयी है. नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) जहां विस्फोटकों का पता
लगाने के लिए नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) से मदद ले रही है, वहीं
खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनलिसिस (रॉ) की एक टीम ने बुधवार को बर्दवान के
सिमुलिया स्थित मदरसा जा कर तहकीकात की.






धमाके की जांच तेज, एनएसजी और रॉ की टीम पहुंची बर्दवान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'श्रमेव जयते' कार्यक्रम का उद्घाटन किया



 नयी दिल्ली : स्‍वच्‍छ भारत और जन-धन योजना
के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'श्रमेव जयते कार्यक्रम' का
उद्घाटन दिल्‍ली के विज्ञान भवन में किया. श्रम क्षेत्र में पारदर्शिता
लाने के लिए मोदी ने श्रम सम्‍मेलन में विभिन्‍न योजनाओं का शुभारंभ किया.
इसमें पोर्टेबल भविष्य निधि खातों के अलावा कंपनियों में श्रम निरीक्षण के
लिए एकीकृत पोर्टल की योजना शामिल है. इस कार्यक्रम का आयोजन श्रम मंत्रालय
द्वारा किया जा रहा है.






प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'श्रमेव जयते' कार्यक्रम का उद्घाटन किया

Jharkhand News in Hindi, Latest Jharkhand News, Jharkhand News Paper



 आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच, आदिवासी जन
परिषद, झारखंड छात्र संघ, आदिवासी मूलवासी महासभा, सरना प्रार्थना महासभा,
आदिवासी छात्र संघ, राष्ट्रीय स्वराज पार्टी समेत अन्य कई संगठनों ने
संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की. इस दौरान कहा गया कि स्थानीय नीति की मांग
को लेकर आगामी तीन नवंबर को झारखंड बंद रहेगा.






Jharkhand News in Hindi, Latest Jharkhand News, Jharkhand News Paper

बिहार : अप्रशिक्षित अभ्यर्थी भी बन सकेंगे शिक्षक



प्रधान सचिव ने एनसीटीइ को बताया कि
हाइस्कूलों में 48 फीसदी और प्लस टू स्कूलों में 21 फीसदी शिक्षकों का ही
नियोजन हो सका है. कई विषयों के ट्रेंड शिक्षक इन स्कूलों में नहीं मिल सके
हैं. हिंदी, अंगरेजी, गणित, उर्दू, भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान व वाणिज्य
विषयों में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की संख्या कम है, जिसकी वजह से इन
विषयों के शिक्षकों के पद नहीं भरे जा सके हैं.
शिक्षकों की कमी की वजह से हाइ व प्लस टू स्कूलों में शैक्षणिक कार्य बाधित हो रहा है.








बिहार : अप्रशिक्षित अभ्यर्थी भी बन सकेंगे शिक्षक