Wednesday, 15 October 2014

धमाके की जांच तेज, एनएसजी और रॉ की टीम पहुंची बर्दवान



 कोलकाता/बर्दवान: बर्दवान विस्फोट की जांच
तेज हो गयी है. नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) जहां विस्फोटकों का पता
लगाने के लिए नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) से मदद ले रही है, वहीं
खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनलिसिस (रॉ) की एक टीम ने बुधवार को बर्दवान के
सिमुलिया स्थित मदरसा जा कर तहकीकात की.






धमाके की जांच तेज, एनएसजी और रॉ की टीम पहुंची बर्दवान

No comments:

Post a Comment