Wednesday, 15 October 2014

मालगाडी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे , रेल यातायात बाधित

 






prabhatkhabarहरिवंश की कलम से
चीन, प्रेरणा भी! भय भी!- 2

Prabhatkhabar








बरेली
 : देर रात केपीजीएम स्पेशल मालगाडी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गये जिसके
कारण  रेल यातायात बाधित हो गया. घटना उत्तर प्रदेश के बरेली की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरुखाबाद-कासगंज रेलवे स्टेशनों के बीच शमशाबाद
यार्ड केपीजीएम स्पेशल मालगाडी की पटरियां उतर गई जिसके बाद रेल का आवागमन
बाधित हो गया फिलहाल पटरी की मरम्मत का कार्य जारी है.




मालगाडी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे , रेल यातायात बाधित

No comments:

Post a Comment