मालगाडी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे , रेल यातायात बाधित
By Internet Desk | Publish Date: Oct 16 2014 11:23AM | Updated Date: Oct 16 2014 11:23AM

: देर रात केपीजीएम स्पेशल मालगाडी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गये जिसके
कारण रेल यातायात बाधित हो गया. घटना उत्तर प्रदेश के बरेली की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरुखाबाद-कासगंज रेलवे स्टेशनों के बीच शमशाबाद
यार्ड केपीजीएम स्पेशल मालगाडी की पटरियां उतर गई जिसके बाद रेल का आवागमन
बाधित हो गया फिलहाल पटरी की मरम्मत का कार्य जारी है.
मालगाडी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे , रेल यातायात बाधित







No comments:
Post a Comment